#FirstPhaseElection #UPElection #ModiGovt
UP चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। इनमें से 40 सीटों पर मौजूदा विधायक फिर से मैदान में हैं। इन 40 विधायकों में से 12 ऐसे हैं जिनकी उम्र पिछले पांच साल में या तो ज्यादा बढ़ गई या जरूरत से कम रह गई। एक विधायक तो ऐसे हैं जिनकी उम्र पांच साल में नौ साल बढ़ी है। यहां तक की गन्ना मंत्री सुरेश राणा की उम्र में भी पांच साल में सात साल इजाफा हुआ है।